CurrentJobStatus

Search
REET Level 1 syllabus 2024 Hindi PDF Download

REET Level 1 Syllabus: रीट लेवल 1 सिलेबस और एक्जाम पेटर्न, यहां से करे PDF डॉउनलोड

Facebook
Telegram
WhatsApp
LinkedIn

REET Level 1 Syllabus: यदि आप भी रीट लेवल प्रथम की तैयारी कर रहे हैं,तो आप सभी के लिए बड़ी खबर हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा शिक्षक भर्ती के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा (REET) लेवल प्रथम के लिए नया सिलेबस का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आज के इस आर्टिकल में हम REET Level 1 Syllabus 2024 डाउनलोड करने की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे दी गई है।

REET Level 1 Syllabus

REET Level 1 syllabus 2024 Hindi PDF Download

रीट पात्रता परीक्षा दो स्तरों पर अलग-अलग आयोजित करवाई जाती है। जिसमें लेवल प्रथम जिसमें कक्षा 1 से 5वी तक के विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है जिनको प्राथमिक शिक्षक कहा जाता है। रीट सिलेबस लेवल 2 PDF तथा Leval 2 जिसमें कक्षा 6 से लेकर 8वीं जिसको उच्च प्राथमिक शिक्षक कहा जाता है।

सभी रीट परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी अपनी पसंद की तैयारी के आधार पर REET Level 1 Syllabus से गुजरना होगा और अपनी तैयारी करने की रणनीति के साथ सिलेबस को कंप्लीट करना होगा। REET Level 1 Syllabus तभी आप टीचर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।

REET Level 1 Syllabus In Hindi

रीट परीक्षा 2024 के लिए जल्दी विभाग द्वारा तिथि घोषित कर दी जाएगी (REET Level 1 Syllabus) पिछले वर्ष सेट परीक्षा के लिए कल भारती 48000 रिएक्शन पर उम्मीदवारों के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। REET Level 1 Syllabus PDF इस भर्ती परीक्षा में प्रश्न रीट पाठ्यक्रम 2024 (Reet Syllabus 2024 in Hindi)के माध्यम से तैयारी करके ही जाए।

राजस्थान बोर्ड 8वीं कक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से डाउनलोड करें

रीट पात्रता परीक्षा का सिलेबस 2024

बोर्ड का नाम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
वैकेंसी का नाम थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती
एग्जामिनेशन नाम राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर (REET)
वर्ष 2024
पेपर लेवल 1 लेवल 2
कुल प्रश्न 150
कुल अंक 150
कैटेगरी REET Level 1 Syllabus
आधिकारिक वेबसाइटrsmssb.rajasthan.gov.in

REET Level 1 Syllabus 2024 Hindi PDF Free Download

विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक
बाल विकास एवं शिक्षण विधिया 3030
भाषा-1 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती3030
भाषा-2 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती 3030
गणित3030
पर्यावरण अध्ययन 3030
कुल अंक 150 150
  • प्रत्येक 1 अंक के कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • REET Level 1 Syllabus प्रत्येक पेपर के लिए परीक्षा की अवधि 2.5 घंटे निर्धारीत की जायेगी।
  • Reet पात्रता परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।
  • पेपर 1 प्राथमिक स्तर यानी कक्षा 1 से 5 के लिए आयोजित किया जाता है।

REET Level 1 Syllabus 2024

रीट लेवल प्रथम के लिए अलग-अलग विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें बाल विकास और शिक्षा शास्त्र, भाषा 1, भाषा 2, गणित, पर्यावरण अध्ययन आदि विषयों से कुल 150 परसेंट पूछे जाते हैं।

Child Development & Pedagogy

  • सीखने के लिए प्रेरणा और निहितार्थ
  • बाल विकास
  • सीखने-सिखाने की प्रक्रिया
  • सीखने में समस्याएं
  • विविध शिक्षार्थियों को समझना
  • व्यक्तिगत मतभेद
  • सीखने को प्रभावित करने वाले कारक
  • सीखने के सिद्धांत और इसके निहितार्थ
  • कार्रवाई पर शोध
  • आकलन का अर्थ और उद्देश्य
  • आनुवंशिकता और पर्यावरण की भूमिका
  • सीखने का अर्थ और अवधारणा और इसकी प्रक्रियाएं
  • शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009
  • बच्चे कैसे सीखते और सोचते हैं

REET L1 Exam Syllabus: Maths

  • एक करोड़ तक की पूर्ण संख्याएँ, स्थानीय मान, तुलना
  • मौलिक गणितीय संचालन: जोड़, घटाव, गुणा और भाग
  • भारतीय मुद्रा और एक अंश की अवधारणा
  • उचित भिन्न और एक ही हर के उचित भिन्न की तुलना
  • मिश्रित भिन्न और असमान हरों के उचित भिन्नों की तुलना
  • कोण और उनके प्रकार
  • लंबाई, वजन, क्षमता, समय,
  • क्षेत्रफल और उनकी मानक इकाइयों का मापन और उनके बीच संबंध
  • वर्गाकार और आयताकार वस्तुओं के समतल सतहों का क्षेत्रफल और परिमाप।
  • भिन्नों का जोड़ और घटाव।
  • अभाज्य और भाज्य संख्याएँ और अभाज्य गुणनखंड
  • सबसे कम सामान्य गुणक (LCM) और उच्चतम सामान्य कारक (HCF)।
  • एकात्मक नियम, औसत, लाभ – हानि, साधारण ब्याज आदि।
  • समतल और घुमावदार सतह
  • समतल और ठोस ज्यामितीय आकृतियाँ
  • समतल और ज्यामितीय आकृतियों के गुण
  • बिंदु, रेखा, किरण, रेखा खंड

REET Level 1 Syllabus 2024 Hindi Science/Environmental Science

  • पेशा
  • परिवहन और संचार
  • पर्यावरण अध्ययन और पर्यावरण शिक्षा सीखने के सिद्धांत
  • विज्ञान और सामाजिक विज्ञान का दायरा और संबंध
  • शिक्षण की समस्याएं
  • पर्यावरण अध्ययन की अवधारणा और कार्यक्षेत्र
  • व्यक्तिगत स्वच्छता
  • परिवार
  • कपड़े और आवास
  • शिक्षण सामग्री/सहायक सामग्री
  • गतिविधियां
  • प्रयोग/व्यावहारिक कार्य
  • विचार विमर्श
  • एकीकृत और पर्यावरण अध्ययन का महत्व
  • अवधारणाओं को प्रस्तुत करने के दृष्टिकोण
  • व्यापक और सतत मूल्यांकन
  • सार्वजनिक स्थान और संस्थान
  • हमारी संस्कृति और सभ्यता
  • पदार्थ और ऊर्जा
  • जीवित प्राणियों

REET Level 1 Syllabus 2024 Hindi PDF/Language-1 & 2

रीट 2024 परीक्षा में, लेवल 1 और 2 परीक्षा में भाषा 1 से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसी तरह लैंग्वेज पेपर 2 से दोनों स्तरों पर 30 प्रश्न होंगे। आवेदन पत्र के समय, उम्मीदवारों को वैकल्पिक विषय के पेपर का चयन करना होगा। यहाँ विकल्प हैं:

  • संस्कृत,
  • उर्दू
  • सिंधी
  • पंजाबी
  • गुजराती
  • अंग्रेज़ी
  • हिन्दी

How to Download Reet Syllabus 2024 PDF Download

यदि आप भी राजस्थान पत्रिका सिलेबस 2024 का इंतजार कर रहे हैं और आप भी राजस्थान रीट सिलेबस डाउनलोड करना चाहते हैं तो राजस्थान प्री रीट सिलेबस पीडीएफ नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है। REET Level 1 Syllabus इस स्टेप को फॉलो करके आप भी Reet सिलेबस 2024 को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको कर्मचारी चयन बोर्ड के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज दिखाई देगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको कैंडिडेट कॉर्नर के सिलेबस के लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे आप इस लिंक पर क्लिक करोगे आपके सामने रेट सिलेबस का लिंक दिखाई देगा।
  • आपको उस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने REET सिलेबस 2024 की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी।
  • अब आप इस पीडीएफ को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी इच्छा अनुसार यूज कर सकते हैं।
REET SyllabusDownload
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in
Join TelegramChannel Link
Join WhatsAppGroup Link

रीट लेवल 1 का सिलेबस कब जारी होगा?

REET Level 1 Syllabus REET लेवल 1 परीक्षा का नया सिलेबस वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

क्या रीट परीक्षा का सिलेबस बदलेगा?

REET Level 1 Syllabus रीट परीक्षा के पाठ्यक्रम में कुछ बदलाव किया गया है, अभ्यर्थी रीट परीक्षा का New Syllabus देखकर उसके अनुसार ही परीक्षा की तैयारी करे।

Spread the love

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Latest Post