Sainik School Rewari Recruitment 2024: सैनिक स्कूल रेवाड़ी वैकेंसी 2024 का आधिकरिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिस्म अलग-अलग पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जैसे पीजीटी, टीजीटी, एलडीसी, क्रॉफ्ट तथा वर्कशॉप प्रशिक्षण समेत कई पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
सैनिक स्कूल रेवाड़ी वेकेंसी 2024 के आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है साथी आवेदन के अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2024 में दर्ज की गई है आज के इस आर्टिकल में Sainik School Rewari Recruitment 2024 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, शैक्षणिक योग्यता तथा एप्लीकेशन शुल्क आदि की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।
Sainik School Vacancy 2024 Letast Notification
सैनिक स्कूल रेवाड़ी वेकेंसी 2024 में आवेदन करने हेतु इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 मार्च 2024 से शुरू होकर 12 अप्रैल 2024 तक की जाएगी। सभी विद्यार्थियों को हमारे द्वारा सुझाव दिया जाता है, कि आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी किया गया आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़े। उसके बाद ही Sainik School Rewari Recruitment 2024 के लिए आवेदन करें। आधिकरिक नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दी गई है।
एसएससी जीडी में इतने नंबर आने वाले विद्यार्थी का होगा सिलेक्शन, जानें पुरी डिटेल
सैनिक स्कूल रेवाड़ी वेकेंसी 2023 का आधिकारिक नोटिफिकेशन टीजीटी और आर्ट मास्टर दोनों पदों के लिए 1-1 पदों के लिए नोटीफिकेशन जारी किया गया हैं।
Sainik School Rewari Recruitment 2024 Overview
संगठन का नाम | Sainik School Rewari |
पद का नाम | TGT & Art Master |
Advt No. | Recruitment of Contractual employees |
कुल पद | 2 |
सैलेरी/पे स्केल | Rs. 65,554 |
नौकरी का स्थान | Rewari, Rajasthan |
कैटेगरी | Sainik School Rewari Recruitment 2024 |
आवेदन का माध्यम | Offline |
आवेदन की अंतिम तिथि | 12 April 2024 |
Sainik School Rewari Recruitment 2024 Educational Qualification
सैनिक स्कूल वेकेंसी 2024 के लिए सैनिक स्कूल की ओर से सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है, जो भी विद्यार्थी इन सभी योग्यताओं को पूरा करता है। Sainik School Rewari Recruitment 2024 वह ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकता है। शैक्षणिक योग्यता निम्न प्रकार है
TGT (Social Science):
(i) Graduate/Post Graduate in Social Science of the recognized institution with any two of the following :-
History, Geography, Economics and Political Science of which one must be either History or Geography
(ii) B.Ed or equivalent degree from a recognized university.
(iii) Pass in the Central Teacher Eligibility Test (CTET) Paper-II, conducted by CBSE in accordance with the guidelines framed by the NCTE for the purpose or Teacher Eligibility Test (TET) of any state.
(iv) Proficiency in teaching in Hindi and English medium.
Desirable Qualification:-
(i) Experience in a residential School as a Social Science
(ii) Proficiency in Games as well as Cocurricular activities.
(iii) Knowledge of Computer application.
Art Master:
(i) Graduate with Drawing and Painting/Art/Fine Art with minimum two years’ full-time diploma from a recognized institute.
(ii) MA in Drawing and Painting/Fine Art from a recognized University.
(iii) Higher Secondary/ Intermediate /Senior Secondary exam with minimum 04 years full time Diploma in Painting/Fine Art from a recognized institute.
Desirable Qualification:-
(i) Experience of teaching in the concerned subject.
(ii) CTET/STET.
(iii) Proficiency in Games as well as Cocurricular activities.
(iv) Knowledge of Computer application..
8वीं बोर्ड ग्रेडिंग सिस्टम में हुआ बड़ा बदलाव
सैनिक स्कूल रेवाड़ी रिक्रूटमेंट 2024 के लिए आयु सीमा
सैनिक स्कूल रेवाड़ी वेकेंसी 2024 के लिए विभाग की ओर से न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है साथी विशेष वर्ग जैसे एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी के विद्यार्थियों को आयु में छूट सरकार के नियमानुसार दी जाएगी। साथ ही Sainik School Rewari Recruitment 2024 के लिए आयु की गणना 12 अप्रैल 2024 को आधार बनाकर की जाएगी।
- न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष
- अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष
- आयु की गणना 12 अप्रैल 2024 को आधार मानकर।
Sainik School New Recruitment 2024 Selection Process
- साक्षात्कार
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- फाइनल मेरिट लिस्ट
Sainik School Rewari Recruitment 2024 Important Documents
- 10वीं, 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड से मोबाइल नंबर
- एसएसओ आईडी
- अभ्यर्थी का फोटो सिग्नेचर
सैनिक स्कूल रेवाड़ी वेकेंसी 2024 सैलरी
सैनिक स्कूल की ओर से Sainik School Rewari Recruitment 2024 के लिए वेतनमान 65,554 से प्रतिमाह मानदेय होगा।
How To Apply Sainik School Rewari New Recruitment 2024
सैनिक स्कूल भारती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें। सैनिक स्कूल रिक्रूटमेंट 2024 के लिए आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे स्टेप दी गई है। इसको फॉलो करके आप आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको Sainik School Rewari Recruitment 2024 का ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करना होगा।
- उसके बाद आपको नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ लेना है।
- उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म के लिए A4 शीट साइज की एक क्वालिटी का कागज प्रिंट आउट निकाल लेना है।
- उसके बाद आवेदन फार्म में पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।
- उसके बाद अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को सेल्फ असिस्टेंट फोटो कॉपी करके साथ लगानी है।
- साथ अपने निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज फोटो तथा सिग्नेचर करने हैं।
- उसके बाद आपको एक लिफाफा प्राप्त करना होगा लिफाफे में आवेदन फार्म तथा महत्वपूर्ण दस्तावेजों को डालकर लिफाफे को बंद कर देना है।
- उसके बाद नोटिफिकेशन में दिए गए एड्रेस पर आपको उसे लिफाफे को भेज देना है।
- लिफाफे को आवेदन की अंतिम तिथि से पहले निर्धारित स्थान पर पहुंचा देना बेहद आवश्यक है।
Official Notification | Download |
Join Telegram | Channel Link |
Group Link |